महाविद्यालय में खेलकूद अधिकारी के निर्देशन में विद्यार्थी को फुटबाल, क्रिकेट,व्हालीबाल, बैडमिन्टन,कबड्डी,खो-खो आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया एवं लेने का अवसर उपलब्ध कराया जाता है।महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अवसर पर इस विभाग द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इन खेलों की विभिन्न गतिविधियों के संचालन प्रतिवर्ष एक खेलकूद समिति का गठन निम्न प्रकार से किया जाता है :-
खेलकूद (क्रीड़ा) समिति
-
अध्यक्ष एवं संरक्षक - महाविद्यालय के प्राचार्य
-
महासचिव - प्राचार्य द्वारा मनोनीत प्राध्यापक
-
सदस्य - विभिन्न खेलो के कैप्टन