Library

पुस्तकालय एवं वाचनालय:-


महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय एवं वाचनालय की सुविधा भी उपलब्ध है जिसका लाभ विद्यार्थियों को अवश्यक उठाना चाहिए । पुस्तकालय एवं वाचनालय महाविद्यालयीन कार्यावधि में संचालित रहता है। विद्यार्थियों को पुस्तके संभालकर रखना होगा फटने एवं असावधानी बरतने पर ग्रन्थालय द्वारा समुचित जुर्माना वसूल किया जावेगा साथ ही निर्धारित तिथि पुस्तक नहीं जमा करने पर प्रतिदिन 1.00 रूपये के हिसाब से प्रति पुस्तक जुर्माना भी देना होगा।


बुक बैंक:-


कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय बुक बैंक योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति एवं निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को वर्ष भर अध्ययन हेतु बुक बैंक से 2 पुस्तकें दी जाती है।

 

If you Have Any Questions Call Us On 94242-88230, 94242-88178