Extracurricular Activities

शैक्षणिक पाठ्यक्रम की भांति इस महाविद्यालय में पाठ्येत्तर में गतिविधियों का भी प्रशिक्षण दिया जाता है । इस दृष्टि से इस महाविद्यालय में निम्नलिखित व्यवस्थाएं है :-


युवा उत्सव की प्रतियोगिता :-

विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय में निम्न विधा में युवा उत्सव की प्रतियोगिता आयोजित कर महाविद्यालयीन जिला स्तर,अंतर विश्वविद्यालय स्तर,विश्वविद्यालय स्तर,राज्य स्तर के लिए भेजी जाती है। निम्न विधा में रूचि एवं क्षमता रखने वाले संबंधित प्राध्यापक से संपर्क कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

विधा का नाम :-

1. परिचर्चा 2. वादविवाद 3. रचनात्मक लेखन 4. स्पाट पेंटिंग 5. रंगोली 6. मेंहदी 7. केस सज्जा 8. एकल गान 9. समूह गान 10. एकल नृत्य 11.समूह नृत्य 12.एकल वादन 13. समूह वादन


सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र:-

महाविद्यालय के विद्यार्थी के पथ प्रदर्शन हेतु सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र महाविद्यालय में स्थापित किया गया है इस केन्द्र द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विषय चयन हेतु सुझाव रोजगार नौकरी में रिक्त पदों एवं विभिन्न व्यवसायों से संबंधित आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध करायी जाती है। इस केन्द्र द्वारा समय-समय पर संबंधित विषयों में व्यवसायों से परिचित कराने एवं मार्गदर्शन हेतु भाषण,परिचर्चा आयोजित किया जाता है।


विभागीय परिषद् :-

महाविद्यालय में प्रतिवर्ष विभिन्न परिषद् का गठन किया जाता है जिसके माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस परिषद् का गठन निम्न प्रकार से होता है :-

संरक्षक - प्राचार्य

अध्यक्ष - विभागाध्यक्ष 

महासचिव - विषय से संबंधित उच्च कक्षा के प्रतिभावान छात्र/छात्रा। 

संयुक्त सचिव - किसी भी कक्षा के प्रतिभावान छात्र/छात्रा 

प्रतिनिधि - विभाग का प्रत्येक कक्षा का एक विद्यार्थी

If you Have Any Questions Call Us On 94242-88230, 94242-88178