प्रवेश संबंधी अर्हताये सामान्य सूचना
प्रतियुक्ति:-
ये मार्गदर्शक सिद्धान्त छत्तीसगढ़ के सभी महाविद्यालयों में मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1937 के तहत् अध्यादेश क्र. 06 एवं 07 के प्रावधान सहपठित करते हुए लागू होंगे।
प्रवेश की तिथि:-
विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन द्वारा घोषित तिथि अनुसार :-
1. प्राचार्य द्वारा - 15 जून से 31 जुलाई तक।
2. कुलपति द्वारा - 01 अगस्त से 14 अगस्त तक ।
प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करना :-
महाविद्यालय में प्रवेश के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित दिनांक तक जमा किए जावेंगे । विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सूचना पटल पर कम से कम 07 दिन पूर्व लगाई जायेगी।
प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित करना :-
महाविद्यालय प्रकरण को छोड़कर 31 जुलाई तक प्राचार्य | स्वयं तथा 14 अगस्त तक कुलपति जी की अनुमति से प्रतिवर्ष प्राचार्य प्रवेश देने में सक्षम होंगे। परीक्षा परिणाम विलम्बसे घोषित होने की स्थिति में प्रवेश की अंतिम तिथि महाविद्यालय में परीक्षा परिणाम प्राप्त होने की तिथि 10 दिन तक अथवा विश्वविद्यालय/ बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिन तक मान्य होगी।
प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ निम्न लिखित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने होंगे :-
महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने होगे :-
1. प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी विगत सभी उत्तीर्ण परीक्षाओं के अंकसूची की सत्य प्रतिलिपि में अन्य कक्षाओं के लिए स्नातक जो विद्यार्थी गत वर्ष महाविद्यालय में थे
वे गत वर्ष की अंकसूची देंगे।
2. स्थानांतरण एवं चरित्र प्रमाण-पत्र केवल उन विद्यार्थियों के लिए जो किसी अन्य संस्था से इस महाविद्यालय में
प्रवेश लेने के लिए इच्छुक हैं।
3. छत्तीसगढ़ के निवासी होने का प्रमाण-पत्र केवल उन विद्यार्थी के लिए जो महाविद्यालय में पहली बार प्रवेश हेतु आवेदन करेंगे। मूल चरित्र प्रमाण-पत्र अंतिम संस्था द्वारा प्रदत्त केवल नये
प्रवेशार्थियों के लिए।
5. नियोक्ताद्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण-पत्र केवल उन विद्यार्थियों के लिए नौकरी करते हैं और महाविद्यालय में प्रवेश के लिए इच्छुक हैं।
6. प्रवेशार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा निम्नांकित प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे :-
1. जाति प्रमाण-पत्र
2. विकलांगता प्रमाण-पत्र
3. निवास प्रमाण-पत्र
4. आय प्रमाण-पत्र (मूल प्रति)